शरीर में लाल रक्त कण या हीमोग्लोबिन की किसी कारण सामान्य से कम मात्रा होने की स्तिथि को रक्त की कमी या Anemia कहा जाता हैं। शरीर की हर कोशिकाओं को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और शरीर में यह महत्वपूर्ण कार्य हिमोग्लोबिन द्वारा किया जाता हैं।
शरीर में खून की कमी होने के कारण कई प्रतिकूल परिणाम होते हैं। शरीर में रक्त की कमी होने पर व्यक्ति कमजोर हो जाता है और रोग प्रतिकार शक्ति क्षीण हो जाती हैं। रक्त शरीर का ईंधन है और इसके लिए इसके कमी को दूर करना बेहद जरुरी होता हैं।
शरीर में खून की कमी के लक्षण, प्रकार और कारण संबंधी जानकारी निचे दी गयी हैं :
शरीर में खून की कमी के लक्षण क्या हैं ? (Anemia symptoms in Hindi)
शरीर में सामान्य से कम खून होने पर निचे दिए हुए लक्षण नजर आते हैं :
- ज्यादा थकान
- सुस्ती
- सांस लेने में दिक्कत होना
- घबराहट
- त्वचा सफ़ेद या पिली पड़ना
- अनियमित धड़कन
- चक्कर आना
- सीने में दर्द
- सिरदर्द
- हात-पैर ठन्डे गिरना
- हात, पैर या आँखों के निचे सूजन आना
ऊपर दिए हुए लक्षण नजर आने पर रक्त परिक्षण कर इसका निदान कर लेना चाहिए।
शरीर में खून की कमी के क्या कारण हैं ? (Anemia causes in Hindi)
शरीर में खून की कमी होने के कई कारण हो सकते हैं। Anemia होने के प्रमुख कारणों को 3 प्रकार में बाटा जाता हैं।
- शरीर में पोषक तत्वों के अभाव या अन्य कारणों से पर्याप्त मात्रा में रक्त का निर्माण न होना।
- शरीर में किसी कारण अंदरूनी या बाहरी रक्तस्त्राव होना।
- शरीर में ही लाल रक्त कण और हीमोग्लोबिन का किसी कारण तेजी से नाश होना।
शरीर में लाल रक्त कण में हिमोग्लोबिन के निर्मिती के लिए लोह तत्व / Iron, विटामिन B12, फोलेट और अन्य महत्वपूर्ण तत्वों की जरुरत होती हैं। शरीर में रक्त की कमी के प्रकार और उनके कारण की जानकारी निचे दी गयी हैं :
- लोह तत्व की कमी / Iron Deficiency Anemia : शरीर में लोह तत्व की कमी के कारण यह Anemia होता हैं। लोह तत्व / आयरन के अभाव में बोन मेरो में हिमोग्लोबिन पर्याप्त मात्रा में निर्माण नहीं होता हैं। गर्भिणी महिला, अधिक मासिक स्त्राव, अलसर के रोगी, कैंसर पीड़ित और अधिक दर्दनाशक दवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों में यह अधिक देखा जाता हैं।
- विटामिन की कमी / Pernicious Anemia : कुछ लोग आहार और दवा के रूप में विटामिन बी12 लेते है पर पेट में एक विशेष तत्व जिसे Intrinsic factor कहते है इसके अभाव में इस विटामिन का शरीर में absorption नहीं होता है और परिणामतः शरीर में रक्त की अल्पता हो जाती हैं।
- रक्तस्त्राव / Bleeding : शरीर में अपघात, अलसर, बवासीर / पाइल्स या किसी बीमारी के कारण अंदरूनी या बाहरी रक्त स्त्राव होने के स्तिथि में भी रक्त की बेहद कमी हो सकती हैं। तुरंत उपचार न करने पर यह जानलेवा साबित हो सकता हैं।
- रोग / Disease : किडनी रोग, कैंसर, एड्स, सन्धिवात, पाचन की समस्या जैसे कई जीर्ण रोग के कारण शरीर में खून की निर्मिति ठीक से न होने के कारण भी Anemia होता हैं। कभी-कभी जन्मजात या किसी संक्रमण के कारण लाल रक्त कण शरीर में तेजी से टूट कर घट जाते है, इसे Hemolytic Anemia कहा जाता हैं।
- निर्माण / Production : कुछ विशेष परिस्तिथि में जैसे की जीवाणु संक्रमण, दवा का दुष्परिणाम, विषैले तत्व और ऑटो इम्यून रोग में बोन मेरो में रक्त की निर्मिति नहीं होती हैं। इसे Aplastic Anemia कहा जाता हैं।
- अनुवांशिक / Hereditary : Sickle Cell और Thallessemia जैसे रोग में जन्मजात लाल रक्त कण में विकृति के कारण वह जल्दी टूट जाते है और रोगी के शरीर में रक्त की कमी हो जाती हैं। पढ़े – Sickle cell Anemia की पूरी जानकारी
शरीर में खून की कमी का निदान कैसे किया जाता हैं ? (Anemia Diagnosis in Hindi)
- CBC / Complete Blood Test : इस जांच आपके रक्त का नमूना लेकर इसमें विविध रक्त कण की जांच की जाती हैं। शरीर में लाल रक्त कण और हिमोग्लोबिन की संख्या सामान्य से कम आने पर Anemia का निदान किया जाता हैं। सामान्यतः एक वयस्क पुरुष का हीमोग्लोबिन 14 से 18 mg/dl और एक वयस्क महिला का हिमोग्लोबिन 12 से 16 mg/dl के बिच रहता है।
- अन्य / Others : CBC जांच में रक्त की कमी की पृष्टि होने के बाद डॉक्टर रक्त की कमी का कारण पता करने के लिए रोगी के लक्षण और स्वास्थ्य ईतिहास के अनुसार कई अन्य जांच कर सकते है। जैसे की –
- HB Electrophoresis
- Bone marrow test
- Peripheral smear for Type of Anaemia
- Sickling Test
- Bleeding Time
- Clotting Time
- Stool test for occult blood
- USG Abdomen
- Endoscopy, Colonoscopy
- S.Vitamin B12
- S.Ferritin
- Blood Iron, TIBC इत्यादि

मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2013 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे लिख रहा हूँ ।