गायनेकोमैस्टिया कई कारणों से होता है, वैसे इसका सबसे प्रमुख कारण एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का असंतुलन है। हालांकि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन इससे स्वास्थ्य समस्या के साथ जीना अधिकतर पुरुषों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यह समस्या उनके लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।
गायनेकोमैस्टिया का कारण, लक्षण और उपचार की जानकारी नीचे दी गयी हैं :
Gynecomastia का कारण, लक्षण और उपचार
गायनेकोमैस्टिया के क्या लक्षण हैं ? Gynecomastia symptoms in Hindi
गायनेकोमैस्टिया का सबसे प्रमुख लक्षण स्तनों का आकार बढ़ जाना है। इसके अलावा नीचे दिए हुए लक्षण भी दिखाई देते हैं, जैसे की :
- स्तनों के ग्रंथियों के उत्तकों में सूजन (inflammation)
- स्तनों का संवेदनशील हो जाना।
- कई पुरुषों को इसके कारण स्तनों में दर्द होता है
- कुछ दुर्लभ मामलों में निप्पल से स्त्राव (डिस्चार्ज ) भी होता है।
कभी-कभी डॉक्टर पुरुषों में स्तन की वृद्धि की निदान करने के लिए Mammography या स्तन की Biopsy जांच भी कराते हैं।
गायनेकोमैस्टिया होने का क्या कारण है ? Gynecomastia causes in Hindi
गायनेकोमैस्टिया के कई कारण है, जिसमें से सबसे प्रमुख है एस्ट्रोजन हॉर्मोन की तुलना में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर कम होना। इसके आलावा कुछ अन्य कारण भी है, जैसे की :
- प्रोस्टेट का आकार बढ़ना
- प्रोस्टेट कैंसर
- अल्सर
- मोटापा
- ह्रदय रोगों, कैंसर और अवसाद के उपचार के लिए दी जाने वाली दवा
- शराब और नशीले पदार्थों का सेवन
- उम्र बढ़ने के साथ होने वाले हार्मोन परिवर्तन
- कई बीमारियां जैसे लीवर सिरोसिस, हाइपरथाइरॉयडिज़्म, टयूमर, कुपोषण, किडनी और लिवर फैलियर
यह भी पढ़े – High Blood Pressure को कम करने के उपाय
गायनेकोमैस्टिया का उपचार कैसे किया जाता है ? Gynecomastia treatment in Hindi
- अधिकतर मामलों में गायनेकोमैस्टिया 1 से 2 साल में अपने आप ठीक हो जाता है।
- अगर यह किसी स्वास्थ्य समस्या जैसे कुपोषण, लिवर सिरोसिस, ह्यपरथैरोइडिस्म आदि के कारण होता है तो इन के उपचार की आवश्यकता पड़ती है।
- अगर निश्चित दवा के कारण स्तन विकसित हो रहे हैं तो डॉक्टर दवा बदल देते हैं।
- अगर वजन अधिक होने के कारण स्तन में वृद्धि है तो वजन कम करने की सलाह दी जाती हैं।
- हॉर्मोन में असंतुलन होने पर टेस्टोस्ट्रोन बढ़ाने के लिए दवा दी जाती हैं।
- किशोर उम्र में गायनेकोमैस्टिया ठीक नहीं हुआ है तो सर्जरी (Liposuction) का विकल्प चुना जा सकता है।

मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2015 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे आप सभी के लिए साझा करने का प्रयास कर रहा हूँ ।