Septilin दवा के फायदे और नुकसान

Septilin यह Himalaya दवा कंपनी द्वारा बेचीं जानेवाली प्रसिद्ध Ayurveda medicine हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों में इस दवा का उपयोग किया जाता हैं। Septilin दवा का मुख्य उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति यानि की immunity बढ़ाने के लिए किया जाता है पर इसके अलावा भी इस दवा के अनेक उपयोग हैं।

 

Septilin यह दवा Syrup और Tablet ऐसे दोनों form में मिलती हैं। इसके syrup का स्वाद मीठा है और tablet के ऊपर भी Gems chocolate की तरह sugar coating होने की वजह से बच्चे-बड़े सभी इसे आसानी से ले सकते हैं। Septilin दवा के ऊपर Himalaya कंपनी ने कई शोध किये है और इसके कई चमत्कारिक लाभ सामने आये हैं।

Septilin दवा के फायदे, उपयोग, dose और side effects से जुडी अधिक जानकारी नीचे दी गयी हैं :

septilin-benefits-uses-side-effects-dosage-hindi

Septilin दवा के फायदे और नुकसान

Septilin दवा क्या हैं ? Septilin in Hindi

Septilin यह शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने वाली प्रसिद्द आयुर्वेदिक औषधि हैं। कई एलॉपथी के डॉक्टर भी इसके immunomodulator (immuno boosting property) गुण के कारण यह दवा अपने मरीजों को लेने की सलाह देते हैं। शरीर में कही पर भी किसी bacteria या virus का संक्रमण (infection) होने पर इस संक्रमण से लड़ने के लिए Septilin दवा शरीर में सफ़ेद रक्त पेशी की संख्या बढाती है जिससे संक्रमण जल्द नियंत्रण में आ जाता हैं।

Septilin tablets की एक bottle में करीब 60 गोली आती है और इसके एक bottle की कीमत करीब 125 रूपए है। Septilin syrup की 200 ml की bottle आती है जिसकी कीमत करीब 100 रूपए होती हैं। यह एक हर्बल दवा होने से इसकी expiry date भी लम्बी होती हैं।
जरूर पढ़े Dexona गोली के फायदे और नुकसान

Septilin दवा में क्या आता हैं ? Septilin contents in Hindi

Septilin दवा में नीचे दिए हुए आयुर्वेदिक औषधि होती हैं :

  1. गुडुची : गुडुची में जीवाणुरोधी गुण होने के साथ-साथ यह शरीर में antibody निर्मिति में सहायता करती है जिससे infection जल्द control में आ जाता हैं। पढ़े – गुडुची के फायदे और नुकसान
  2. यष्टिमधु : इसे ज्येष्ठमध नाम से भी जाना जाता हैं। इसका स्वाद मीठा होने की वजह से इसे यह नाम दिया गया हैं। इसमें वायरस विरोधी गुण होते है। यह lungs में जमे हुए कफ को निकालने में भी मदद करता हैं जिसके वजह से अस्थमा या एलर्जिक दमा में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
  3. गुग्गुल : इसमें anti inflammatory गुण होते है जिसकी वजह से lungs या गले की सूजन को कम करने में इसका उपयोग किया जाता हैं। यह एक anti oxidant होने की वजह से शरीर को स्वस्थ और जवान रखने में मदद करता हैं। Body को detoxify करने में यह काम आता हैं।
  4. मंजिष्ठा : यह औषधि रक्त की शुद्धि करने के साथ-साथ त्वचा रोग को दूर करती हैं।
  5. त्रिकटु : सुंठ, मीरे और पिप्पली इन 3 दवा के मिश्रण को त्रिकटु कहा जाता हैं। सर्दी, खांसी, जुखाम और अस्थमा जैसे श्वास रोग को ठीक करने में यह मिश्रण काम आता हैं। शरीर की पाचन शक्ति / digestion भी यह दवा ठीक करती हैं।
  6. आंवला : आंवला एक बहुउपयोगी औषधि हैं। यह रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के साथ-साथ विटामिन C का अच्छा स्त्रोत हैं। पढ़े : आंवले के 25 फायदे और नुकसान
  7. शंख भस्म : यह कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत हैं। रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के साथ यह Liver के रोग भी ठीक करता हैं।
  8. महारास्नादि काढ़ा : यह शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है और जोड़ों के दर्द एवं सूजन को कम करता हैं।

Septilin दवा के फायदे और उपयोग  Septilin benefits and uses in Hindi 

Septilin दवा के फायदे और उपयोग की जानकारी निचे दी गयी हैं :

1. Septilin बढ़ाता है रोग प्रतिरोधक शक्ति Septilin increases immunity 

जैसी की अभी तक आपने ऊपर पढ़ा है Septilin दवा का मुख्य उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति या immunity बढ़ाने के लिए किया जाता हैं। ऐसे बच्चे या बुजुर्ग जो की बार-बार बीमार होते है या जरा सा मौसम में बदलाव होने पर जिन्हे आसानी से सर्दी-जुखाम हो जाता है ऐसे लोगो में Septilin दवा का 2 से 3 महीने का course करने से बेहद फायदा होता हैं। हमारा अनुभव है की 2 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे जिन्हे बार-बार दवाखाने के चक्कर लगाने पड़ते है वह Septilin दवा लेने से जल्द बीमार नहीं होते हैं।

क्या आप जानते हैं – प्रोटीन सप्लीमेंट लेने के नुकसान क्या हैं ?

2. Septilin से कम होता है बुखार Septilin reduces fever 

Septilin दवा में बुखार को कम करने का anti pyretic गुण है जिस वजह से बुखार जल्द कम हो जाता हैं। डेंगू जैसे वायरल रोग में जहा रोगी का बुखार बेहद ज्यादा बढ़ जाता है और paracetamol से भी जल्द कम नहीं होता है ऐसे में Septilin से बुखार जल्द कम होता हैं।

3. Septilin से कम होती है एलर्जी Septilin reduces Allergy 

ऐसे लोग जिन्हे बार-बार सर्दी, जुखाम या खांसी की समस्या है उन्हें Septilin लेने से अधिक लाभ होता हैं। Septilin से आपकी immunity तो बढ़ती ही है साथ ही एलर्जी भी कम हो जाती हैं।

जरूर पढ़े – वजन बढ़ाना है तो खाए यह फल

4. Septilin से कम होता है संक्रमण Septilin reduces infection

Septilin दवा लेने से रोग प्रतिरोधक शक्ति में इजाफा होता है। शरीर में कही पर भी bacteria या virus के कारण infection होने पर antibiotics दवा के साथ-साथ आप डॉक्टर की सलाह से Septilin का उपयोग करने से उस infection को जल्द control कर सकते हैं। इससे आपको अधिक समय तक भारी antibiotic दवा लेने की जरुरत नहीं पड़ती हैं। शरीर में कही पर भी infection हो जैसे की respiratory, urine, joint, skin या soft tissue infection आप Septilin दवा ले सकते हैं।

5. Septilin बनाये रखता है स्वस्थ और जवान Septilin keeps you young and healthy 

Septilin दवा लेने से आप आसानी से बीमार नहीं होते है और इसके antioxidant गुणों की वजह से आपकी त्वचा भी जवां और खूबसूरत रहती हैं। कोई भी सामान्य व्यक्ति अपने डॉक्टर की सलाह लेकर इसे एक स्वास्थ्य टॉनिक समझकर इसका उपयोग कर सकता हैं।

उपयोगी जानकारी – यह पढ़ेंगे तो नाभी में तेल जरूर लगाएंगे

Septilin दवा का नुकसान Septilin side effects in Hindi 

Septilin यह एक पूरी तरह से हर्बल दवा है इसलिए इसका कोई विशेष दुष्परिणाम नहीं हैं। इसका उपयोग अगर आप डॉक्टर की सलाह से बताये हुए मात्रा में और बताये हुए समय तक ठीक तरह से करते है तो इससे आपको कोई दुष्परिणाम नहीं होता है। अगर इसका overdose होता है तो आपको जी मचलाना, पेट में दर्द, उलटी, जुलाब लगना, चक्कर आना और जी घबराना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। ऐसे लक्षण नजर आने पर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

यह जरूर पढ़े – रात में खाना कब और कैसे खाना चाहिए ?

Septilin दवा का dose कितना हैं ? Septilin dosage in Hindi 

Septilin Tablet dosage in Hindi
पहले दो दिन दिन में दो गोली सुबह शाम खाने के बाद लेना होता है और उसके बाद तीसरे दिन से रोज एक गोली सुबह और शाम खाने के बाद लेना चाहिए।

Septilin syrup dosage in Hindi 

  • 2 साल से 4 साल तक के बच्चों को 2.5 ml दिन में दो बार खाने के बाद
  • 4 साल से 6 साल तक के बच्चों को 5 ml दिन में दो बार खाने के बाद
  • 6 साल से बड़े बच्चों को 10 ml दिन में दो बार खाने के बाद

ऐसे तो Septilin एक सुरक्षित और बहुउपयोगी औषधि है पर फिर भी हमारा आपसे अनुरोध है की इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने फॅमिली डॉक्टर की सलाह अवश्य लीजिये।

अवश्य पढ़े – चेहरे को गोरा बनाने के घरेलु आयुर्वेदिक नुस्खे

अगर आपको यह Septilin के फायदे और नुकसान से जुडी जानकारी उपयोग लगी है तो कृपया इसे शेयर अवश्य करे।

1 thought on “Septilin दवा के फायदे और नुकसान”

Leave a comment