उत्कटासन करते समय शरीर का आकर खुर्ची के समान होने के कारण इसे कुर्सी आसन या Chair Pose नाम से भी जाना जाता हैं। उत्कट का मतलब होता है शक्तिशाली। यह आसन करने से सम्पूर्ण शरीर और खास कर पैर शक्तिशाली बनते है, इसलिए इसे उत्कटासन यह नाम दिया गया हैं। ऐसे तो यह आसन सभी आयु के लोगो को लिए बेहद उपयोगी है पर बुजर्गों के लिए यह विशेष लाभकर हैं।
उत्कटासन की विधि, लाभ और सावधानी से जुडी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
उत्कटासन – विधि (ChairPose steps in Hindi)
- सर्वप्रथम एक स्वच्छ और समतल जगह देखकर वहां पर एक दरी, चटाई या योगा मेट बिछा दे।
- अब इस पर सावधान मुद्रा में खड़े हो जाये।
- आप अपने सुविधानुसार दोनों पैर साथ में लगाकर या 6 इंच की दुरी पर अलग रख सकते हैं।
- अब अपने दोनों हाथों को कन्धों के बराबर में जमीन के समान्तर रख सामने की ओर रखे।
- अब धीरे-धीरे सांस लेते हुए घुटनों को मोड़कर इस अवस्था में बैठे जैसे खुर्सी पर बैठते हैं।
- इस अवस्था में सांस रोक कर रखे और अपने क्षमतानुसार इसी अवस्था में रुके।
- अब सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे फिर से पहली अवस्था में खड़े हो जाये।
- आप चाहे तो इस आसन का अच्छे से अभ्यास होने के बाद अपने एडी को उठाकर भी यह आसन कर सकते है।
- हाथो को सामने समतार रखने की जगह ऊपर उठाकर भी रख सकते हैं।
- यह एक चक्र हुआ। इस प्रकार अभ्यास के साथ अपने क्षमतानुसार करते रहे और धीरे-धीरे चक्र की संख्या बढ़ाते रहे।
उत्कटासन के लाभ (Utkatasana Yoga Health Benefits in Hindi)
- यह आसन नियमित करने से आप के पैर शक्तिशाली बनते हैं।
- वजन को कम करने के लिए यह बेहद उपयोगी हैं। जांघ, कमर और पेट पर जमी अतिरिक्त चर्बी गायब होना शुरू होती हैं।
- इस आसन से अनियंत्रित वीर्यपात नहीं होता और वीर्य में दृढ़ता आती हैं।
- महिलाओं में मासिक धर्म से जुडी समस्या कम होती हैं।
- इस आसन से वायुदोष दूर होता हैं।
- गैस, कब्ज, अपचन, एसिडिटी और बवासीर की समस्या कम होती हैं।
- आपके नितंब / Hips और जांघ / Thighs आकर्षक बनते हैं।
उत्कटासन में सावधानी
- यह आसन खाली पेट ही करना चाहिए। अगर खाने के बाद करना है तो खाने के 3 घंटे बाद करे।
- ह्रदय रोग के रोगी इस आसन में अधिक समय तक सांस रोककर न रखे।
- पैरों में चोट या ऑपरेशन हुआ है तो यह आसन न करे।
- अगर आपका ब्लड प्रेशर कम रहता है तो पहले कपालभाती करे और फिर यह आसन करे।
- मासिक के समय,गर्भावस्था में या चक्कर आने पर यह आसन न करे।
उत्कटासन यह एक सरल और बहुउपयोगी आसन हैं। आसन करते समय कोई परेशानी होने पर योग विशेषज्ञ या डॉक्टर की राय अवश्य लेना चाहिए।
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Facebook, Whatsapp या Tweeter account पर share करे !

मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2015 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे आप सभी के लिए साझा करने का प्रयास कर रहा हूँ ।
Aapka blog bahut hi achcha, aap Kon sa template use karte hai
Bahut hi achhi jaankari di aapne utkasana k baare me.