मधुमेह (Diabetes) के रोगी के लिए संतुलितआहार (diet) लेना अतिआवश्यक है। मधुमेह के रोगी संतुलित आहार लेकर अपने रक्त में बढ़ी हुई अतिरिक्त Glucose की मात्रा को काफी हद तक control में रख सकते है और ज्यादा मात्रा में दवाई लेने से भी बच सकते है।
मधुमेह के रोगियों के लिए संतुलित आहार लेने का Diet Chart कैसा होना चाहिए उसका एक उदहारण निचे दिया है।
Sample Diabetes Diet Chart in Hindi
समय | आहार |
सुबह की चाय / दूध ( सुबह 7 – 8 बजे ) | 1 कप दूध / चाय ( बिना मलाई / शक्कर ) |
नाश्ता (सुबह 8 – 9 बजे ) | 1 कप दूध (बिना मलाई /शक्कर ) / 2-3 खाकरा / अंकुरित अनाज / सुखा मेवा / फल |
सुबह 10-11 बजे | 1 कप छांछ या वेजिटेबल सूप ( बिना शक्कर ) |
दोपहर के समय (दोपहर 12 – 1 बजे ) | 2-3 रोटी + दाल – 100 ग्राम + 1 कप दाल का पानी + दही 1 कप (बिना शक्कर ) + हरी सब्जी ( आवश्यकता अनुसार ) + सलाद – ज्यादा ले ( गाजर, ककड़ी, मूली, टमाटर ) |
दोपहर 4 – 5 बजे | 1 कप चाय / दूध / कॉफ़ी (बिना शक्कर ) या 1 – 2 खाकरा |
रात्री भोजन (रात में 7 – 8 बजे) | 2 -3 रोटी + दाल – 100 ग्राम + 1 कप दाल का पानी + दही 1 कप (बिना शक्कर ) + हरी सब्जी ( आवश्यकता अनुसार ) + सलाद – ज्यादा ले ( गाजर, ककड़ी, मूली, टमाटर ) |
सोने से पहले ( रात में 9 – 10 बजे ) | मौसम के हिसाब से कोई 1 फल ( पपीता, तरबूज, अनार, संतरा ) + 1 कप दूध ( बिना मलाई / शक्कर ) |
कृपया कोई भी Diet Plan अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले। इस तरह यहाँ पर हमने एक सैंपल डाइट चार्ट दिया है। आप अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ की सलाह से अपना डाइट चार्ट बना सकते हैं।
अवश्य पढ़े : मधुमेह और आहार , मधुमेह में जीवनशैली
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर Whatsapp, Facebook या Tweeter पर share करे !
मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2013 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे लिख रहा हूँ ।
Very Nice Information Brother Thanks.
Thanks for the reply.Kindly share it with others.
Very nice information brothers
Thanks for information. For predebetics same diet or something defendant???
Same one.
Thanks a lot Sir, I was searching for my Dad.
Best tip
Diabetes patients Ko brown rice Lena chahiye ya nhi…Plz reply
Depends on Sugar control