Diabetes की HbA1c test की जानकारी

diabetes hba1c test information in Hindi

आमतौर पर मधुमेह (Diabetes) के रोगियों की HBAIC के साथ कई तरह की रक्त जांच की जाती हैं। भूखे पेट की रक्त जांच (Fasting Blood Sugar Test) या खाना खाने के बाद की रक्त जांच (Post Prandial Blood Test) से ज्यादातर रोगी परिचित होते हैं। इन दो जांच के अलावा भी कुछ blood test है जिसकी information हर diabetes के रोगी को होना बेहद आवश्यक हैं।

कभी-कभी कुछ डॉक्टर आपके मधुमेह का निदान करने के लिए या मधुमेह का नियंत्रण जानने के लिए  Glycated Hemoglobin (HbA1c) test करने की सलाह देते हैं। रोगी व्यक्ति को इस जांच की विशेष जानकारी नहीं होने के कारण या इसका खर्च आमतौर पर 500 से 1000 रूपए से अधिक होने के कारण यह जांच नहीं कराते हैं।

पढ़े – Insulin का injection कैसे और कहा देना चाहिए ?

मधुमेह से पीड़ित व्यक्तिओ की HbA1c test को लेकर भ्रम की स्तिथि को दूर करने के लिए आज हम यहाँ पर HbA1c test संबंधी उपयोगी जानकारी दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए निचे पढ़े :

HbA1c test क्या हैं ? (HbA1c test in Hindi)

HbA1c test, यह एक ऐसी रक्त जांच है जिसमे हमें पीड़ित व्यक्ति के पिछले 2-3 महीने की औसत रक्त शर्करा (Average Blood Glucose) के मात्रा की जानकारी प्राप्त होती हैं। Glycated Hemoglobin का मतलब होता हैं आपके रक्त में हिमोग्लोबिन से ग्लूकोस जुड़ गया हैं। 10% Glycated Hemoglobin का मतलब होता हैं की 10 % हिमोग्लोबिन से ग्लूकोस जुड़ गया हैं। इससे हम मधुमेह की तीव्रता के बारे में जान सकते हैं।

  • HbA1c test से हमें यह पता चलता है की मधुमेह नियंत्रित है की नहीं।
  • HbA1c test करने के लिए हम किसी भी समय रक्त का नमूना (sample) दे सकते हैं।
  • 6% Glycated Hemoglobin का मतलब होता है की आपकी पिछले 2 से 3 महीने की औसत रक्त शर्करा मात्रा 135 mg/dl हैं।
  • हर 1% Glycated Hemoglobin की वृद्धि के साथ रक्त शर्करा में 35 mg/dl की वृद्धि होती हैं, मतलब अगर आपका HbA1c test का परिणाम 10%  है तो आपकी औसत रक्त शर्करा 275 mg/dl हैं।

इसकी अधिक जानकारी नीचे table में दी गयी हैं।

HbA1c test परिणाम (%)औसत रक्त शर्करा (mg/dl)
6135
7170
8205
9240
10275
11310
12345

क्या आप जानते है – Diabetes के रोगी ने कौन से Yoga करना चाहिए ?

HbA1c test के फायदे क्या हैं ?

  • HbA1c test के परिणाम से हम Diabetes का diagnosis भी कर सकते हैं और diabetes के control का आकलन भी कर सकते हैं।
  • HbA1c test के परिणामों को देख कर डॉक्टर आपके दवा में आवश्यक फेरबदल भी कर सकते हैं जिससे की आपकी रक्त शर्करा हमेशा नियंत्रण में रहे और मधुमेह के दुष्परिणाम से आपको दूर रखा जाए।

HbA1c test रिपोर्ट का लेवल कितना होना चाहिए?

  • HbA1c test का परिणाम और निष्कर्ष निचे दिया हुआ हैं :
  1. सामान्य औसत रक्त शर्करा मात्रा – 5.6 % या उससे कम
  2. Prediabetes – 5.7 % से 6.4 % के बिच
  3. मधुमेह – 6.5 % या उससे ज्यादा
  4. नियंत्रित मधुमेह – 6.5% से 8% के बिच
  5. अनियंत्रित मधुमेह – 8% या उससे ज्यादा
  • अगर आपकी Glycated Hemoglobin की मात्रा अधिक हैं तो आपने अपने डॉक्टर की सुचना का पालन कर उसे नियंत्रण में लाना बेहद आवश्यक हैं।
  • अगर आपका Glycated Hemoglobin ज्यादा है और आप उसमे आहार, दवा और व्यायाम से केवल 1% की कमी लाते है तो आपको भविष्य में मोतियाबिंद (Cataract) होने की आशंका में 19% कमी आती हैं, हृदयरोग (Heart disease) होने की आशंका में 16% कमी आती हैं और सूक्ष्म रक्तवाहिनी रोग के कारण होनेवाली समस्याओ में 43% तक की कमी आती हैं।
  • HbA1c test की सिर्फ एक खामी हैं की अगर आपके शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य से कम हैं तो इस जांच का परिणाम (result) गलत हो सकता हैं।

अगर आपको मधुमेह हैं या आप मोटापे के शिकार है या आप में मधुमेह के लक्षण हैं या आपके परिवार में किसी को मधुमेह हैं तो अपने डॉक्टर से मिलकर मधुमेह के निदान और नियंत्रण के लिए यह जांच अवश्य कराये। मधुमेह से पीड़ित व्यक्तिओ ने यह जांच साल में एक बार अवश्य कराना चाहिए।

आवश्यक जानकारी – क्या diabetes का रोगी चावल खा सकता हैं ?

अगर आपको यह मधुमेह की Glycated Hemoglobin (HbA1c) test संबंधी जानकारी  उपयोगी लगता है और आप समझते है की यह लेख पढ़कर किसी के स्वास्थ्य को फायदा मिल सकता हैं तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Whatsapp,  Facebook  या Tweeter account पर share जरुर करे !

Keywords : Glycated Hemoglobin / HbA1c test information in Hindi. What is HbA1c? मधुमेह की Glycated Hemoglobin (HbA1c) test संबंधी जानकारी

5/5 - (1 vote)

16 thoughts on “Diabetes की HbA1c test की जानकारी”

Leave a comment