आज के इस लेख में हम आपको Madras Diabetes Research Foundation, Chennai के Diabetes Specialist डॉ मोहन द्वारा बताए गए एक विशेष फार्मूला की जानकारी देने जा रहे है जिसके माध्यम से आप यह पता कर सकते हैं की आपको डायबिटीज होने का खतरा कितना ज्यादा है। एक बार अगर आपको इसकी जानकारी पता चल जाए तो आप उचित उपाय योजना कर आपको डायबिटीज होने के खतरे को कम कर सकते हैं।
डॉ मोहन द्वारा दिए गए इस विशेष फार्मूला की विस्तार में जानकारी नीचे दी गयी हैं :
आपको डायबिटीज होने का खतरा कितना हैं ?
कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा की उसे डायबिटीज जैसी बीमारी हो जो की एक धीमे जहर की तरह है और जिससे शरीर पर प्राणघातक दुष्परिणाम भी होते हैं। हमारे आसपास ऐसे कई लोग है जिन्हे डायबिटीज होने का खतरा है पर जानकारी के अभाव में लोग कोई विशेष उपाय नहीं करते है और अंत में उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी हो जाती हैं।
डॉ मोहन द्वारा डायबिटीज होने का खतरा पता लगाने के इस फार्मूला में कुछ अलग-अलग वर्ग (Category) बताये है और हम जिस वर्ग में आते है उस अनुसार हमें कुछ अंक (Point) मिलते हैं। अंत में सभी अंक की गिनती की जाती है और वह संख्या कितनी है उस हिसाब से हमें डायबिटीज के खतरे का पता चलता हैं।
उपयोगी जानकारी – डायबिटीज में कौन सा योगा करना चाहिए ?
- अगर आपकी उम्र 35 वर्ष से कम है तो आपका score है 0
- अगर आपकी उम्र 35 वर्ष से 49 वर्ष के बिच है तो आपका score हैं 20
- अगर आपकी उम्र 50 वर्ष या इससे अधिक है तो आपका score है 30
इस वर्ग से हमें यह पता चलता है की जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है आपको डायबिटीज होने का खतरा बढ़ते जाता हैं।
- महिलाओं में अगर पेट का माप 80 cm से कम है तो score है 0
- पुरुष में अगर पेट का माप 90 cm से कम है तो score है 0
- महिलाओं में अगर पेट का माप 80 cm से 89 cm के बिच हैं तो score है 10
- पुरुष में अगर पेट का माप 90 cm से 99 cm के बिच हैं तो score है 10
- महिलाओं में अगर पेट का माप 90 cm या इससे ज्यादा है तो score है 20
- पुरुष में अगर पेट का माप 100 cm या इससे ज्यादा है तो score है 0
इस वर्ग से हमें यह पता चलता है की जितना ज्यादा मोटापा होता है डायबिटीज होने का खतरा भी उतना ज्यादा होता हैं।
जरूर पढ़े – डायबिटीज में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं ?
- अगर आप रोजाना व्यायाम करते है और साथ में ऐसा काम करते है जिसमे दिनभर मेहनत करनी पड़ती है तो आपका score है 0
- अगर आप रोजाना व्यायाम करते है या फिर ऐसा काम करते है जिसमे दिनभर मेहनत करनी पड़ती है (दोनों में से केवल एक) तो आपका score है 20
- अगर आप ना तो कोई व्यायाम करते है ना ही कोई मेहनत का काम करते है और सिर्फ आरामदायक जीवन जीते है तो आपका score है 30
इस वर्ग से हमें यह पता चलता है की हम जितनी म्हणत करेंगे या व्यायाम करेंगे हम डायबिटीज होने का खतरा उतना ही कम होगा।
- अगर आपके परिवार अभी तक किसी को भी डायबिटीज नहीं है तो आपका score है 0
- अगर आपके परिवार में किसी एक पालक (माँ या पिताजी) को डायबिटीज है तो आपका score है 10
- अगर आपके परिवार में माँ और पिताजी इन दोनों को डायबिटीज है तो आपका score है 20
- अधिक खतरा – अगर कुल मिलाकर आपका score 60 या इससे अधिक है तो आपको डायबिटीज होने का खतरा बेहद ज्यादा हैं। ऐसे में आपने तुरंत अपने डॉक्टर से मिलकर शुगर की जांच कराना चाहिए। अगर मोटापा अधिक है तो रोजाना व्यायाम और आहार परिवर्तन कर अपने मोटापे को कम करना चाहिए। डायटीशियन की सहायता से अपना डाइट प्लान करना चाहिए। हर साल डॉक्टर से मिलकर शुगर जांच कराते रहे।
- मध्यम ख़तरा – अगर कुल मिलाकर आपका score 30 से 59 के बिच आता है तो आपको डायबिटीज होने का खतरा मध्यम हैं। ऐसे आपने तुरंत अपने डॉक्टर से मिलकर अपनी शुगर जांच कराना चाहिए। अपने वजन को नियंत्रित रखना चाहिए।
- कम खतरा – अगर कुल मिलाकर आपका score 30 से कम है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं हैं। हर वर्ष इस फार्मूला की सहायता से अपना स्कोर पता करे और अगर स्कोर बढ़ता है तो ऊपर बताये हुए उपाय का पालन करे।
मित्रों, ऊपर बताये हुए डॉ मोहन जी के फार्मूला से हमें यह पता चलता है की हमें डायबिटीज होने का खतरा कितना हैं। यह ज्यादातर मामलों में सही आता है और इसकी सहायता से हम डायबिटीज के खतरे को जल्द पहचान सकते हैं। यह फार्मूला विशेषकर Type 2 Diabetes में सही आता हैं।
मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2013 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे लिख रहा हूँ ।