अस्थमा के रोगी यह बात समझ ले की अस्थमा होने का मतलब यह नहीं है की उन पर कोई प्रतिबन्ध लगा है।
आप सामान्य तरह से व्यायाम कर सकते है। बच्चे भी सामान्य तरह से खेलकूद कर सकते है जीससे उनका शरीर तंदुरस्त रहेंगा।
अस्थमा में रोगियों ने कैसा व्यायाम करना चाहिए और व्यायाम करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं :
Image courtesy of Vlado at FreeDigitalPhotos.net |
अस्थमा और व्यायाम
Exercise and Asthma in Hindi
अस्थमा के रोगीयो को सामान्यरूप से व्यायाम करने के लिए कुछ बातो का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए जिनका जीक्र नीचे किया गया है :-
- अस्थमा नियंत्रण में होने पर अस्थमा के रोगी सामान्य रूप से व्यायाम कर सकते है।
- व्यायाम करते समय अगर आपको साँस लेने में या छोड़ने में परेशानी होती है, सिटी जैसा आवाज आता है, छाती में भारीपन लगता है या छाती कफ से भरी हुई लगती है तो समझ ले की आपका अस्थमा नियंत्रण में नहीं है।
- व्यायाम करने के १० मिनिट पहले अपनी दवा ले।
- अकेले कभी व्यायाम ना करे।
- शुरुआत में हल्का फुल्का व्यायाम करे और फिर अपनी क्षमता अनुसार धीरे धीरे व्यायाम को बढ़ाये।
- व्यायाम करते समय हमेशा अपनी दवा साथ में रखे जीससे आपको तुरंत आराम पहुचता है।
- अस्थमा के अन्य कारणों से अपना बचाव करे। उदहारण के लिए – ठंडी हवा, फूल के पराग कन, प्रदुषित हवा, धुल, धुआ और अन्य।
- व्यायाम को हमेशा धीरे-धीरे घटाकर बंद करे।
- सर्दी-जुखाम या वायरल इन्फेक्शन होने पर कसरत ना करे।
- अगर आपको एलर्जिक अस्थमा है तो घर के बाहर या जिस जगह पर धुल मिटटी ज्यादा है वहा कसरत करने से बचे।
- ठन्डे मौसम में घर के अन्दर व्यायाम करे या मुंह पर मास्क या स्कार्फ लगाकर व्यायाम करे।
- सही तरीके से प्राणायाम करे जीससे आपकी श्वसन तंत्र मजबूत और निरोगी होंगा।
अस्थमा संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे – अस्थमा
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook या Tweeter account पर share करे !
आपसे अनुरोध है कि आप आपने सुझाव, प्रतिक्रिया या स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न निचे Comment Box में या Contact Us में लिख सकते है !
मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2013 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे लिख रहा हूँ ।
उपयोगी जानकारी सर थैंक्स। आपसे अनुरोध है कि वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें टिप्पणी करने में दिक्कत होती है।
मनोजजी टिपण्णी करने के लिए और उपयोगी सुझाव देने के लिए धन्यवाद.