- पीलिया के कारण क्या है ? Causes of Hepatitis in Hindi
- पीलिया कि उपचार कैसे किया जाता है ? Treatment of Hepatitis in Hindi
- पीलिया के लक्षण क्या है ? Symptoms of Hepatitis in Hindi
- पीलिया के प्रकार Types of Hepatitis in Hindi
कई लोग पीलिया की समस्या का उपचार करने के लिए केवल घरेलु उपचार या नुस्खे ही अपनाते रहते है और आखिर में पीलिये के कारण लिवर पूरी तरह ख़राब होने के बाद किसी डॉक्टर के पास जाते हैं। पीलिया / हेपेटाइटिस के प्रति लोगो में जागरूकता और इस बीमारी से जुडी आवश्यक जानकारी सरल हिंदी भाषा में पहुचाने के लिए यह विशेष लेख लिखा गया हैं।
Hepatitis या पीलिया कारण, लक्षण, उपचार और प्रकार के संबंधी अधिक जानकारी निचे दी गयी है :
हेपेटाइटिस / पीलिया के कारण, लक्षण और उपचार Causes, Symptoms and Treatment of Hepatitis in Hindi.
पीलिया के प्रकार Types of Hepatitis in Hindi
Hepatitis या विषाणुजन्य पीलिया के प्रमुख 5 प्रकार है।
- Hepatitis A
- Hepatitis B
- Hepatitis C
- Hepatitis D
- Hepatitis E
- Hepatitis G
इन सब में Hepatitis B सबसे खतरनाक माना जाता है। Hepatitis B में यकृत / Liver को क्षति पहुच कर रोगी कि मृत्यु भी हो सकती है। Hepatitis A, B और C ज्यादा प्रमाण में देखा जाता है।
पीलिया के लक्षण क्या है ? Symptoms of Hepatitis in Hindi
अगर त्वचा का रंग पीला सा है, आंखों में पीलापन है और मूत्र / Urine भी पीले रंग का आए तो यह सभी लक्षण Hepatitis के हो सकते है। Hepatitis के अन्य सामान्य लक्षण निचे दिए गए है :
- बदनदर्द, सरदर्द, कमजोरी या थकान
- भूक कम लगना
- जी मचलाना
- दस्त / Loose motions लगना या कब्ज / Constipation होना
- बुखार
- पेट में दायी तरफ, ऊपर कि ओर हल्का दर्द
- खुजली
- जोड़ो में दर्द
- हलके रंग का मल होना
पीलिया के कारण क्या है ? Causes of Hepatitis in Hindi
Hepatitis / पीलिया रक्त में Bilirubin की मात्रा बढ़ जाने के कारण होता है। Hepatitis Virus का प्रवेश शरीर में पानी, विषाणुयुक्त सुई, शारीरिक संबंध, या बच्चे को माँ द्वारा होता है। Hepatitis A और Hepatitis E खाने और पानी के द्वारा शरीर में पहुंचता है। Hepatitis A साधारणतः भारत में पाया जाता है इससे महामारी फैलने का खतरा रहता है। Hepatitis E उन स्थानों पर पाया जाता है जहां सफाई आदि का प्रबन्ध ठीक न हो।
Hepatitis B और C रक्त और रक्त में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं जैसे सुई का पूरी तरह कीटाणुरहित न होना, शारीरिक सम्बन्ध बनाने से और मां से बच्चे को होता है। इसके अलावा Tatoo लगाना, पुराने Razor का इस्तेमाल करना इत्यादि कारणो से भी Hepatitis B और C हो सकता है।
पीलिया कि उपचार कैसे किया जाता है ? Treatment of Hepatitis in Hindi
आपके रक्त का परिक्षण कर डॉक्टर यह जान सकता है कि आपको किस प्रकार का Hepatitis हुआ है। आपकी चिकित्सा / treatment Hepatitis के प्रकार पर निर्भर होंगे तथा उसमे निम्नलिखित उपचार शामिल हो सकते है।
- अगर आपको ज्यादा कमजोरी है तो डॉक्टर आपको दवाखाने में भर्ती होने कि सलाह दे सकते है
- डॉक्टर आपके लिवर को सुरक्षित रखने के लिए Ayurvedic liver tonic देते हैं। इसके साथ ही लिवर पर होनेवाली क्षति को रोकने के लिए दवा दी जाती हैं।
- केवल अपने डॉक्टर द्वारा prescribed दवाओ का ही उपयोग करे। अन्य दवाओ को आपके Liver पर बुरा असर पड़ सकता है।
- आराम करे।
- शराब का सेवन न करे, क्योंकि इससे आपके Liver को क्षति पहुचती है।
- धूम्रपान न करे और कोई ओर धूम्रपान कर रहा है तो उससे दूर रहे।
- शुद्ध और स्वच्छ पानी का ही इस्तेमाल करे।
- डॉक्टर कि सलाह अनुसार अपने आहार में बदलाव करे।
- कम वसा / Fat युक्त और ज्यादा Protein युक्त आहार लेना चाहिए।
- ज्यादा तेल, घी और मिर्च-मसाले युक्त आहार नहीं देना चाहिए।
- रोगी को फल, हरी सब्जिया और सब्जियो का सूप बना कर देना चाहिए।
पीलिया में कौन से लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए ?
- बहोत ज्यादा उलटी होना जिसमे पानी भी पच नहीं रहा हो।
- बहोत ज्यादा कमजोरी होने।
- उलटी में रक्त आना।
- काले रंग का मल आना।
- व्यवहार में बदलाव या असंबंध बोलना।
- बेहोशी आना।
- शरीर पर सूजन आना।
- लाल रंग का मूत्र आना।
पीलिया से बचने के लिए क्या एहतियात बरते ? How to prevent Hepatitis in Hindi
- अपने आसपास पूरी तरह से साफ-सफाई बनाए रखें और मक्खियों को न फैलने दें।
- भोजन पकाने और खाने से पहले तथा शौचालय से लौटने पर हाथों को साबुन या डेटोल से अच्छी तरह धोएं।
- नाखूनों को समय-समय पर काटते रहें।
- पानी में क्लोरीन की गोलियां मिलाकर प्रयोग करें।
- बरसात के दिनों में और महामारी के समय पर हमेशा पानी को लगभग 10 से 15 मिनट तक उबालने के बाद ही प्रयोग में लाएं।
- बाजार के कटे फल और सब्जियां न खाएं। घर में भी सब्जी और फलों को अच्छी तरह धोकर ही प्रयोग करें।
- ठंडा नींबू पानी या शर्बत आदि बनाने के लिए जहां तक हो सके घर के फ्रिज में जमाई हुई बर्फ का हो प्रयोग करें। बाहर से लाई हुई बर्फ का प्रयोग पीने वाले पदार्थों में न करें।
- अगर आप माँ बनने वाली है तो प्रथम Hepatitis virus कि जाँच करा लेना चाहिए। अगर आपकी जाँच Hepatitis के लिए negative आती है तब भी आप Hepatitis का vaccine लगा कर आने वाले बच्चे कि सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते है।
- अपने बच्चो को भी डॉक्टर कि सलाह अनुसार Hepatitis का वैक्सीन लगाना चाहिए।
- Hepatitis से ग्रसित व्यक्तियो के कपडे, बिछावन इत्यादि अलग से गर्म पानी में साफ़ करे और Hepatitis ग्रसित व्यक्ति से या अपरिचित के साथ असुरक्षित यौन संबंध न करे।
- ध्यान रहे कि Hospital में कभी भी आपके लिए नीरजन्तुक और सिर्फ नयी सुई का ही प्रयोग होना चाहिए।
अगर आपको यह लेख उपयोगी लगता है तो कृपया इस लेख को निचे दिए गए बटन दबाकर अपने Google plus, Facebook या Tweeter account पर share करे !
Keeyword : Hepatitis causes, symptoms, treatment and Prevention in Hindi

मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2015 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे आप सभी के लिए साझा करने का प्रयास कर रहा हूँ ।
Dear Sir
I want to know from where one can get
The vaccine of hepatitis? Actually in our district hospital they have no idea? So tell
Me what to speak them?
Thanks
Suresh upadhyay
Dear Suresh,
You can get Hepatitis vaccine from any reputed Pediatrician or Physician in your city.
Addres me heppetite b treetment
Dear Wasim,
Kindly visit a Physician for Hepatitis B treatment. He will prescribe you some drugs to protect your Liver from any damage. You should also follow the diet and lifestyle advice given above in the article.
Thank you for visiting the blog.
sir i want some question i want take your email id
You can send your query or suggestion through contact us option available on the top of the page. You can also direct email me at dr3vedi@gmail.com
i heptities B se four years se pirit hu plz treatment
Sir I recently take my LFT report from a LAB and it shows my total bilirubin 2.5 which is appx double from normal. My TB medicine also going on after taking the medicine the color of urine is yellow. Now i just want to know that the medicine taken by me for TB treatment can manipulate my LFT report or not?. One more thing i am not feeling any Jaundice symptoms in my body please answer sir.
उपचार के लिए कृपया डॉक्टर को बताये
In some patients TB medicine is not well tolerated and can harm the liver. Kindly consult your doctor, he will change some drugs and prescribe your only safer one.
mujhe jaundice hai report me aaya hai per body yellow nahi hai or eyes ka colour bhi change nahi hua hai my bilirubin is 245 what can i do
Apko Gastroenterologist yani pet ke doctor ko dikhana chahie.