हार्ट अटैक से बचाती है यह 3 दवा

भारत में हर वर्ष 50 हजार से ज्यादा लोगो की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होती है। इनमे से ज्यादातर रोगी की मृत्यु तो समय पर हॉस्पिटल न पहुंचने के कारन होती है। क्या आप जानते है की केवल तीन सामान्य गोली लेने से आप हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकते है और हार्ट अटैक के कारण होने वाली मृत्यु के खतरे को ३० प्रतिशत तक कम कर सकते हैं।

HEART ATTACK PREVENTION MEDICINE IN HINDI

जैसे की हम सभी जानते है की हार्ट के द्वारा ही पुरे शरीर को ब्लड सप्लाई होता है और इस काम में हार्ट को जीवनभर एक सेकंड का भी आराम नहीं मिलता है। यह काम करने के लिए हार्ट को भी ब्लड की जरुरत होती है। अगर हार्ट को खून पहुंचाने वाली ब्लड वेसल में ब्लड क्लॉट या कोलेस्ट्रॉल के कारन ब्लॉकेज होता है तो ऐसे स्तिथि में हार्ट अटैक या दिल का दौरा आ सकता हैं।

हार्ट अटैक आने पर आपको सांस लेने में तकलीफ होना, सीने में दर्द या भारीपन, अधिक पसीना आना, जी मचलाना, कंधो में दर्द, जबडे में दर्द, पीठ में दर्द और धडकन तेज होना जैसे लक्षण नजर आ सकते है। कई बार रोगी इसे एसिडिटी या गैस के लक्षण समझ कर एसिडिटी या पैन किलर दवा लेकर समय बर्बाद कर देते है। याद रहे की हार्ट अटैक में शुरुआत का पहला घंटा बेहद जरुरी होता है और इसलिए समय को बर्बाद न कर आपको तुरंत अपने डॉक्टर से जांच कराना चाहिए। अगर हॉस्पिटल काफी दूर है तो आपको कुछ दवाए है जिसे अपने पास इमरजेंसी में हमेशा रखना चाहिए।

हार्ट अटैक से बचने के लिए कौनसी दवा लेना चाहिए?

हार्ट अटैक से बचने के लिए आप तीन दवा का उपयोग कर सकते है। यह तीन दवा है डिस्पिरिन, क्लोपिडोग्रेल और एटोरवास्टेटिन

  • डिस्पिरिन की गोली 325 मिलीग्राम की आती है। हार्ट अटैक के लक्षण नजर आने पर यह दवा आप तुरंत चबाकर खा सकते हैं। यह दवा दर्द कम करती है और खून को पतला करती है जिससे क्लॉट पिघलने लगता है।
  • क्लोपिडोग्रेल दवा ७५ मिलीग्राम की दो गोली चबाकर खाना चाहिए। यह दवा प्लेटलेट से बने क्लॉट को पिघलाने का काम करती है।
  • एटोरवास्टेटिन की 80 मिलीग्राम की गोली भी आपको तुरनत लेना चाहिए। यह दवा कोलेस्ट्रॉल से बने क्लॉट को पिघलाने का काम करती है।

यह तीनो दवा का खर्च मुश्किल से 30 रूपए होगा पर यह आपके हार्ट अटैक के खतरे को 30 प्रतिशत तक कम करती है और आपको इतना समय देती है की आप सुखरूप हॉस्पिटल तक पहुंच सकते है। इसके अलावा सोर्बिट्रेट ५ मिलीग्राम की दवा भी आप ले सकते है। इस गोली को आपको जीभ के निचे रखकर चूसना होता है जिससे यह तुरंत खून में absorb हो जाती है। यह एक vasodilator दवा है जो नसों को चौडा करती है। यह दवा अगर आपका बीपी नार्मल है तो ही लेना चाहिए क्योंकि इस दवा से बीपी low होने का खतरा रहता हैं।

यह सभी दवा का आप इमरजेंसी पैक बनाकर अपने साथ रख सकते है। इन दवा का सिंगल इमरजेंसी उपयोग करने से कोई खास साइड इफ़ेक्ट नहीं है इसलिए आप इन दवा से होनेवाले फायदे को ध्यान में रखकर इनका उपयोग कर सकते हैं। हॉस्पिटल पहुंचने पर आपका ecg और ट्रोपोनिन टी जांच से डॉक्टर पता कर सकते है की आपको हार्ट अटैक है या नहीं। हॉस्पिटल में भी हार्ट अटैक होने पर फर्स्ट aid में यही दवा दी जाती हैं। इस दवा की किट को संजीवनी किट कहा जाता है।

संजीवनी किट किन लोगो ने अपने पास रखना चाहिए?

अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज है या आपको कोलेस्ट्रॉल बढा हुआ है, आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा हैं, आपके घर में किसी को हार्ट अटैक आने की हिस्ट्री है या आप तनाव में रहते है तो यह संजीवनी किट आपको हमेशा इमरजेंसी उपयोग के लिए अपने पास रखना चाहिए। यह किट को हार्ट अटैक के पहले महत्वपूर्ण घंटे में लेने से आप बहुत बडे खतरे को कुछ हद तक टाल सकते हैं।

Leave a comment

स्ट्रॉबेरी खाने के ये 7 सीक्रेट फायदे जानकर आप हैरान रह जायेंगे!