- रुसी का कारण क्या हैं ? Dandruff causes in Hindi
- रुसी का ईलाज कैसे किया जाता हैं ? Dandruff treatment in Hindi
काले घने और स्वस्थ बाल हमारे व्यक्तिमत्व को निखारने का एक अहम हिस्सा हैं। सिर्फ महिलाए नहीं बल्कि पुरुषो में भी रुसी / Dandruff बाल झड़ने की एक प्रमुख वजह हैं। रुसी से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलु नुस्खे और तेल या शैम्पू का उपयोग करते है पर यह समस्या आसानी से नहीं जाती हैं।
रुसी / Dandruff के कारण और उपचार संबंधी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
डैंड्रफ / रुसी का कारण और घरेलु उपचार Causes and treatment of Dandruff in Hindi
रुसी का कारण क्या हैं ? Dandruff causes in Hindi
बालों की सही तरीके से देखभाल न करने पर कई समस्या उत्पन्न हो सकती है और उनमे से सबसे बड़ी समस्या है Dandruff ! सामान्यतः Dandruff यह सर्दी के दिनों में पैदा होनेवाली और बालों में खुश्की- रूखेपन की वजह से होनेवाली समस्या हैं। सिर की त्वचा में स्तिथ मृत कोशिकाओ के वजह से Dandruff होता हैं। सिर में एक प्रकार के Fungal संक्रमण के कारण Dandruff अधिक प्रमाण में होता हैं। Dandruff के कारण की अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
- Fungal संक्रमण : Seborrheic Dermatitis (Seborrhea) यह एक प्रकार का सिर की त्वचा में होनेवाला Fungal संक्रमण हैं जिसके कारण अधिक प्रमाण में सिर की त्वचा की कोशिकाए मृत होती हैं और Dandruff की समस्या पैदा हो जाती हैं। सिर के अलावा यह समस्या कान, चेहरे, सिने और पीठ पर भी हो सकती हैं। सिर में खुश्की, रूखापन और खुजली होती हैं। जिन लोगो की रोग प्रतिकार शक्ति कमजोर होती है, जो लोग कर्करोग के उपचार के लिए Chemotherapy ले रहे हैं या जो लोग AIDS से पीड़ित हैं, ऐसे व्यक्तिओ में इसका प्रमाण अधिक पाया जाता हैं।
- Psoriasis : Psoriasis रोग में भी सिर की त्वचा की कोशिकाओ के मृत होने से Dandruff हो जाता हैं।
- Eczema : Eczema रोग में सिर की त्वचा अधिक सुखी, शुष्क होने के कारण और अधिक प्रमाण में सिर में खुजली होने से Dandruff हो जाता हैं।
- पोषण : बालों को सही तरीके से साफ न करना और बालों को अधिक समय तक तेल न लगाने से Dandruff हो जाता हैं। इसके अलावा आहार में भी अधिक तेल युक्त, तीखा आहार, कम पानी पिने से और Protein की कमी से Dandruff हो जाता हैं।
- हार्मोंस : तारुन्यावस्था में शरीर में हार्मोंस के बदलाव के कारण Dandruff अधिक मात्रा में पाया जाता हैं।
- अन्य : उपरी कारणों के अलावा अत्याधिक तनाव और अधिक केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधनो का अत्याधिक उपयोग करने से भी Dandruff हो जाता हैं।
रुसी का ईलाज कैसे किया जाता हैं ? Dandruff treatment in Hindi
Dandruff का ईलाज का मुख्य उद्देश बालों को सही पोषण देना, सिर की त्वचा की कोशिकाओ को मृत होने से बचाना और Fungal संक्रमण को दूर करना होता हैं। Dandruff को दूर भगाने की लिए कई तरह के शैम्पू, तेल और क्रीम का उपयोग किया जाता हैं। इनकी अधिक जानकारी निचे दी गयी हैं :
- शैम्पू : बालों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार Anti-Dandruff शैम्पू अवश्य करना चाहिए। शैम्पू करने से सिर की मृत कोशिकाओ में Fungal संक्रमण होने से रोका जा सकता हैं। डॉक्टर आपके तकलीफ के अनुसार योग्य शैम्पू इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं। ज्यादातर Anti-Dandruff शैम्पू में निम्नलिखित दवा का उपयोग किया जाता हैं :
- Ketoconazole : यह Fungal विरोधी दवा हैं।
- Salicyclic Acid : यह सिर की त्वचा का रूखापन कम कर सिर की कोशिकाओ को मृत होने से बचाता हैं।
- Zinc Pyrithione : यह Fungal संक्रमण को दूर करता हैं।
- Selenium : यह Fungal संक्रमण को दूर करता है, बालों को पोषण देता हैं और सिर की कोशिकाओ को मृत होने से बचाता हैं।
- Coal Tar : यह सिर की कोशिकाओ को मृत होने का प्रमाण कम करता हैं।
- Cream : आपके Dandruff का कारण और मात्रा के अनुसार डॉक्टर आपको Dandruff विरोधी दवायुक्त क्रीम या स्टेरॉयड युक्त क्रीम इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं।
- पोषण : आपके बालों की सेहत आपके आहार पर भी निर्भर करती हैं। बालों की सेहत के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और विटामिन लेना जरुरी हैं। आहार में हरी पत्तेदार सब्जिया, फलिया, गाजर, अंकुरित अनाज और फलों का जरुर शामिल करना चाहिए। अधिक मात्रा में Cholesterol से बालों का बढ़ना थम जाता हैं। अधिक Cholesterol बढाने वाले आहार से परहेज करना चाहिए। दिन में कम से कम 2 लीटर या 8 से 10 ग्लास पानी अवश्य पीना चाहिए।
- अन्य उपाय : निम्नलिखित बातों का ख्याल रखे।
- बालों में बार-बार कंघी नहीं करनी चाहिए।
- अत्याधिक गर्मी और धुप से सिर को बचाना चाहिए।
- तनाव मुक्त रहने की कोशिश करे।
- अधिक केमिकल युक्त और स्टाइलिंग जेल का इस्तेमाल न करे।
- रोजाना स्नान करे।
अवश्य पढ़े –

मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2015 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे आप सभी के लिए साझा करने का प्रयास कर रहा हूँ ।