Pap Smear यह महिलाओ मे किया जाने वाला एक बेहद आवश्यक जांच हैं । आधुनिक युग में महिलाओं की बदलती जीवनशैली और खानपान के तरीके के चलते महिलाओं में जानलेवा कैंसर रोग का प्रमाण बढ़ गया हैं। ब्रैस्ट (स्तन) कैंसर के बाद गर्भाशय का कैंसर महिलाओं में आम बन चूका हैं। गर्भाशय के कैंसर का निदान समय पर किये जाने पर इसका उपचार तुरंत शुरू किया जा सकता हैं और कैंसर को शरीर में फैलने से रोका जा सकता हैं। पहले यह कैंसर 40 वेश के आयु के बाद होते थे पर अब युवा आयु मे भी इनका प्रमाण बढ़ गया हैं ।
गर्भाशय के कैंसर का निदान करने के लिए Pap Smear / पैप स्मीयर जांच की जाती हैं। Pap Smear जांच क्या है और यह कैसे की जाती है इसकी जानकारी निचे दी गयी हैं :
पैप स्मीयर जांच क्या हैं ? (Pap Smear Test information in Hindi Language)
- पैप स्मीयर टेस्ट महिलाओं में होने वाले गर्भाशय के मुख के कैंसर के जांच के लिए कराया जाता है।
- इसमें गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में आये बदलाव की जांच की जाती हैं जो कैंसर के शुरूआती संकेत हो सकता हैं।
- टेस्ट के लिए आशंकित हिस्से से कुछ कोशिकाएं लेकर कैंसर सेल की पहचान की जाती है।
- यह एक रूटीन टेस्ट है जिसे डॉक्टर 21 वर्ष से 65 वर्ष की उम्र तक की महिलाओं को हर 3 वर्ष में एक बार करवाने की सलाह देते हैं। महिलाओं को पहली बार सम्बन्ध बनाने के 3 वर्ष के भीतर या 21 वर्ष की उम्र तक अपना पहला Pap Smear करा लेना चाहिए।
- अगर समय पर सर्विक्स कैंसर का पता चलता है तो इलाज आसानी से किया जा सकता है।
- इस टेस्ट में दर्द नहीं होता हैं। इस टेस्ट को लेकर अधिकतर महिलाएं डरी रहती है।
- दर्द और कैंसर के फैलने की आशंका रहती है। इस जांच में ना तो दर्द होता है नहीं कैंसर के फैलने का खतरा रहता है।
- पांच से 10 मिनट में सैंपल ले लिया जाता है और 3 से 10 दिन में रिपोर्ट मिलती है।
- पढ़े – ब्रैस्ट कैंसर के कारण, लक्षण और उपचार
गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण क्या हैं ? (Cervix Cancer Symptoms in Hindi)
- गर्भाशय के नीचे लाल दाने उभर आते हैं।
- यौन संबंध के दौरान दर्द के साथ रक्त / ब्लड आता है।
- भूख में कमी।
- एक पैर में सूजन।
- वजन घटना।
- कमर दर्द।
- जरूर पढ़े – कैंसर से बचने के उपाय
पैप स्मीयर सैंपल लेने के समय क्या सावधानी बरते ? (Pap Smear Test precaution in Hindi)
- माहवारी / पीरियड्स खत्म खत्म होने के 4 से 5 दिन बाद ही सैंपल दे।
- सैंपल देने के 48 घंटे पहले और 24 घंटे बाद ही संबंध बनाए।
उपयोगी जानकारी – स्तन कैंसर का निदान मैमोग्राफी से कैसे करते है ?

मेरा नाम है डॉ पारितोष त्रिवेदी और मै सिलवासा, दादरा नगर हवेली से हूँ । मैं 2008 से मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा हु और 2015 से इस वेबसाईट पर और हमारे हिन्दी Youtube चैनल पर स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी सरल हिन्दी भाषा मे आप सभी के लिए साझा करने का प्रयास कर रहा हूँ ।
Very lucidly put….I like the quote too….