भारत में JN1 कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा हैं। जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर है उनमें इसका सक्रमण जल्द होता हैं।
JN1 कोरोना वायरस का फ़िलहाल कोई ठोस उपचार नहीं हैं। इस वायरस से बचाव ही इसका सबसे बेहतर उपाय हैं।
खांसी या छीकते समय अपना चेहरा रुमाल या टिशू पेपर से ढककर रखे। उसके बाद टिशू पेपर को कूड़ेदान में फेक दे और अपने हाथो को साबुन या hand sanitizer से साफ़ करे।
हमेशा खांसते या छीकते वक्त दुसरो से 6 फिट से ज्यादा की दुरी बनाए रखे।
हमेशा मास्क पहने विशेषकर कोरोना वायरस से प्रभावित इलाके में चहरे पर mask पहने।
कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्र में सर्दी-जुखाम से पीड़ित व्यक्ति के साथ मेज या ऑफिस का सामान नहीं बांटना चाहिए।
कोरोना के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से मिलकर कोरोना की जांच कराये।