ये हैं JN1 कोरोना वायरस के  प्रमुख 7 लक्षण

JN1 कोरोना वायरस, जिसे BA. 2.86.1.1 भी कहा जाता है, ओमिक्रॉन के एक उप-स्वरूप है।

भारत में JN1 कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा हैं और इसके लिए आपको इसके लक्षणों की जानकारी होना जरुरी हैं। 

सर्दी से नाक बंद होना, नाक से पानी बहना, छींके आना जैसे लक्षण नजर आते हैं। 

सर्दी

लगातार सुखी खांसी आना  एक प्रमुख लक्षण हैं। 

खांसी

गले में कफ जमा होना या गले में सूजन आने से गले में दर्द और खाना निगलने में तकलीफ हो सकती हैं।

गले में दर्द

JN1 कोरोना वायरस के संक्रमण से तेज ठंडी लगकर बुखार आ सकता हैं।

बुखार

JN1 कोरोना वायरस के संक्रमण से मांसपेशियों में और हड्डी में दर्द और ऐठन  आ सकती हैं।

मांसपेशी में दर्द

पेट में वायरस संक्रमण होने से आंत में सूजन आती है और दस्त लग सकते हैं।

दस्त

फेफड़ों में कफ जमा होने से सांस लेने में तकलीफ होती हैं।

सांस लेने में तकलीफ

JN1 कोरोना वायरस के लक्षण और उपचार की पूरी जानकारी 

Next