लिव 52 दवा के 5 गजब के फायदे 

लिव 52 एक आयुर्वेदिक दवा है जो लिवर के स्वास्थ्य के लिए अनेक लाभ प्रदान करती है। यह विभिन्न प्रकार की लिवर की  समस्याओं के उपचार और रोकथाम में उपयोगी है।

भूख ना लगना (Anorexia) किसी भी बीमारी में अगर रोगी को भूख नहीं लग रही है तो यह दवा देने से लाभ मिलता हैं।

फैटी लिवर:  Fatty liver में Liv 52 दवा देने से लाभ होता हैं।

अपचन (Indigestion):  पाचन शक्ति कमजोर होने पर Liv 52 दवा दी जाती हैं।

सिरोसिस (Cirrhosis):  शराब के चलते लिवर ख़राब होने पर लिव 52 दवा का कोर्स किया जाता हैं।

पीलिया (Jaundice):  Hepatitis या किसी अन्य बीमारी के कारण रक्त में SGPT और Bilirubin का स्तर बढ़ने पर इस दवा का उपयोग किया जाता हैं।

लिव 52 दवा और सिरप के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी