थाइरॉइड एंटीबॉडी टेस्ट क्या होता हैं?

थायरॉयड ग्रंथि  यह गर्दन में श्वास नली के ऊपर और स्वर यंत्र के दोनों और दो भागो में बनी तितली के आकार की, हमारे शरीर में पाए जानेवाले Endocrine glands में से एक ग्रंथि हैं।

Thyroid Antibody Test मे शरीर मे मौजूद Thyroid विरोधी Antibodies की मात्रा को मापा जाता हैं।

यह Auto Immune रोग के निदान के लिए उपयोग किया जाता है जिसमे शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति और एंटीबॉडी शरीर के वस्तु को ही नहीं पहचान पाती है और उनके खिलाफ कार्य  करती हैं।

भारत में थायराइड एंटीबॉडी टेस्ट की लागत ₹600 से ₹2,250 तक हो सकती है।

ज्यादातर डॉक्टर TPO Antibodies की जांच कराते है। इस जांच से Hyperthyroidism का कारण Grave’s Disease और Hypothyroidism का कारण Hashimoto’s disease का निदान  किया जाता हैं।

थाइरॉइड जांच की पूरी जानकारी यहाँ क्लिक कर पढे।