होली पर कैसे रखे सेहत और त्वचा का ख्याल  

 होली के हर्ष और उल्लास में तेज धुप और हानिकारक रेंज से हम अपने सेहत और त्वचा का बचाव करना भूल जाते हैं। 

होली से एक दिन पहले नारियल तेल, जैतून का तेल, या बादाम का तेल चेहरे, हाथों और पैरों पर लगाकर मालिश करें। यह त्वचा को रंगों से होने वाले नुकसान से  बचाने में मदद करेगा।

होली से पहले और बाद में अच्छी तरह से मॉइश्चराइज़र लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा और रंगों को आसानी से हटाने में मदद करेगा।

होली खेलते समय धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

रंगों को हटाने के लिए हल्के साबुन और पानी का इस्तेमाल करें। त्वचा को शांत और पोषण देने के लिए घर का बना फेस पैक लगाएं।

 रंगों से एलर्जी होने पर होली खेलने से बचें। आंखों, नाक और मुंह में रंग जाने से बचें। होली खेलने के बाद अच्छी तरह से स्नान करें।

सबसे ज्यादा कैलोरीज बर्न होती है इन योग में ! जरूर पढ़े !!