डेंगू रोग का निदान करने के लिए डेंगू ऐन्टिजन टेस्ट किया जाता हैं। इस जांच में डेंगू NS1, IgG और IgM टेस्ट यह तीन प्रकार के रक्त परीक्षण किए जाते हैं।
NS1 एंटीजन टेस्ट डेंगू वायरस के संक्रमण का सबसे जल्दी पता लगाने वाला परीक्षण है। यह परीक्षण डेंगू वायरस द्वारा निर्माण होने वाले एक प्रोटीन, NS1 एंटीजन की उपस्थिति की जांच करता है।
डेंगू NS1 Positive का क्या मतलब हैं?
अगर आपके रिपोर्ट मे डेंगू NS1 Positive आया है तो इसका मतलब आपको डेंगू वायरस का संक्रमण होकर 4 से 5 दिन से कम समय हुआ हैं।
डेंगू NS1 Positive का क्या मतलब हैं?
इस जांच के परिणाम शुरुआती 5 दिन मे ही सही होते है और अगर इस जांच मे देरी की जाए तो डेंगू संक्रमण होने के 5 दिन के बाद यह जांच Negative आ सकती हैं।
डेंगू NS1 Positive का क्या मतलब हैं?
डेंगू टेस्ट की पूरी जानकारी विस्तार मे पढ़ने के इए यहाँ क्लिक करे।