ब्लड डोनेशन के फायदे 

आप एक बार blood donate कर 3 लोगों की जान तो बचाते ही है पर इसके कई और भी लाभ है जिससे आप अनजान हैं। 

Research से यह पता चला है की, रक्तदान करने से Heart Attack और Cancer होने की आशंका कम  हो जाती है। 

Blood Donation करना Weight loss करने वालो के लिए भी फायदेमंद है। एक बार रक्तदान करने पर लगभग 650 calories खर्च हो जाती है।

रक्तदान करने वालो में ह्रदय रोग की आशंका 33% कम हो जाती है।

रक्तदान करने से Bone marrow सक्रीय बना रहता है, जो रक्त निर्माण में साहायक होता है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है।

रक्तदान के वक्त आप का मुफ्त में physical जाँच और laboratory जाँच भी होती है।

रक्तदान से आप सिर्फ एक जिंदगी नहीं बल्कि उनसे जुडी कई अन्य जिंदगियो की भी मदद करते है। Blood Donation कर हम कई जिंदगीया बचाने का पुण्य  कार्य करने का मौक़ा मिलता है।

ब्लड डोनेशन कौन कर सकता है, कौन नहीं, सावधानी और लाभ से जुडी पूरी जानकारी पढ़े।