कई लोग होली या शिवरात्रि के मौके पर भांग का सेवन करते है। इसका अधिक सेवन करने से शरीर को नुकसान हो सकता हैं।
भांग चढ़ने से इंसान को खुशी और आराम की अनुभूति होती है।
भांग चढ़ने से हार्ट बीट तेज होती है और घबराहट भी हो सकती हैं।
भांग का नशा होने पर पानी में सिर्फ नींबू निचोड़कर प्रभावित व्यक्ति को देने से नशा उतर जाता है। इसके अलावा भांग का नशा उतारने के लिए नींबू चाटकर खाने से भी बहुत लाभ होता है।
भांग का नशा आपके शरीर में पानी की कमी पैदाकर देता है। ऐसे में नारियल पानी का सेवन करने से भांग का नसा उतारने में मदद मिल सकती है।
नींबू-पानी, छाछ, संतरा, मौसंबी, इमली जैसी खट्टी चीजों का सेवन से भांग जल्द उतरता है।
थोड़ा सा अदरक का पाउडर प्रभावित व्यक्ति को देने से उसे तुरंत लाभ होता है।
किसी भी रूप में भांग का सेवन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका पेट भरा हुआ है।खाली पेट में भांग का नशा ज्यादा औऱ तेज़ी से चढ़ता है।