सबसे ज्यादा प्रोटीन  किस शाकाहारी खाने मे  होता हैं ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन  के अनुसार  प्रति Kilogram वजन के अनुपात से मनुष्य को  1 gm Proteins की आवश्कता होती हैं  अर्थात यदि वजन  50 Kg है तो नित्य  50 gm Protein की  आवश्यकता होती है। 

1. कद्दू के बीज 

100 ग्राम कद्दू के बीज में लगभग 32 ग्राम प्रोटीन होता हैं ।

2. बादाम  

100 ग्राम बादाम खाने से लगभग 22 ग्राम प्रोटीन होता हैं ।

3. पिस्ता   

100 ग्राम पिस्ता  खाने से लगभग 21 ग्राम प्रोटीन होता हैं ।

4. अलसी (Flaxseed)  

100 ग्राम अलसी   खाने से लगभग 20 ग्राम प्रोटीन होता हैं ।

5. Oats  

100 ग्राम Oats  खाने से लगभग 17 ग्राम प्रोटीन होता हैं ।

शाकाहारी प्रोटीन के अन्य स्त्रोत और महत्व की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए click करें ।