सर्दियों में नहीं करे यह  6 योग, हो सकती है तकलीफ 

सर्दी के दिनों में शरीर का तापमान कम हो जाता है। ऐसे में कुछ योगासन और प्राणायाम शरीर को ठंडा कर सकते हैं और गले की खराश, सर्दी-जुकाम, खांसी, और एलर्जी जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।

शीर्षासन 

हलासन

शवासन

शीतली प्राणायाम

उज्जयी प्राणायाम

भ्रामरी प्राणायाम

इन सभी योग और प्राणायाम का अभ्यास ठंडी के दिनों में कम करना चाहिए। 

सर्दियों में करे रोज़ यह 7 योग, दूर हो जाएँगे आपके सब रोग

Next