खतरे की घंटी: कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के 5 शारीरिक लक्षण
कुछ शारीरिक लक्षणों को देख कर हम यह पता कर सकते है की रक्त में कोलेस्ट्रॉल का प्रमाण बढ़ रहा हैं।
आंखों में पीले धब्बे
ये धब्बे जैंथोमास कहलाते हैं और ये कोलेस्ट्रॉल के जमा होने के कारण होते हैं।
त्वचा पर पीले धब्बे:
ये धब्बे ज़ैंथोमास कहलाते हैं और ये कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के कारण
होते हैं।
पैरों में दर्द और सुन्नता:
यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से धमनियों में रुकावट के कारण हो सकता है।
याददाश्त कमजोर होना:
उच्च कोलेस्ट्रॉल मस्तिष्क को रक्त की आपूर्ति को कम कर सकता है, जिससे याददाश्त कमजोर हो सकती है।
थकान :
धमनियों में प्लाक जमा होने से रक्त प्रवाह बाधित होता है, जिससे सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
क्या है हल्दीवाला दूध पीने के जबरदस्त फायदे !
बच्चो को जरूर पिलाए !!
पूरी जानकारी पढ़े