अधिक गुस्सा करने से शरीर पर होते है  यह दुष्प्रभाव 

अधिक गुस्सा करने से शरीर में केटाबोलिक हॉर्मोन सक्रीय होते है जो सही निर्णय लेने की क्षमता कम कर देते है और ज्यादा ऊर्जा खर्च होती हैं। 

जो लोग अधिक गुस्सा करते है उन्हें किडनी फेलियर और हार्ट अटैक आने का खतरा 20% से बढ़ जाता हैं।  

गुस्से में इंसान ज्यादा खाता है, धूम्रपान करता है जिससे ह्रदय और फेफड़े के रोग होने का प्रमाण बढ़ जाता हैं।  

बार-बार गुस्से से ह्रदय की पम्पिंग कम होती है और ह्रदय की मांसपेशिया कमजोर होती हैं। 

बार-बार गुस्सा आने से चेहरा लाल होना, सनेवदनशीलत, मुंहासे जैसी त्वचा संबंधी समस्या होती हैं। 

बार-बार गुस्सा आने से थाइरोइड हॉर्मोन के असंतुलित तरीके से रिलीज़ होने से कमजोरी और मूड स्वाइप होता हैं। 

टूथपेस्ट पर अलग अलग रंग की पट्टी का क्या मतलब होता हैं ?