Thyroid रोग में क्या नहीं खाना चाहिए ?
रक्त में आयोडीन की कमी होने पर यह सब्जी थाइरोइड की निर्मिति में बाधा डालती हैं।
2. Soya
सोया में
Phytoestrogen नामक तत्व अधिक
रहता है जिसके
अधिक सेवन
करने से
Hypothyroidism
होने का खतरा
रहता हैं।
3. Gluten
Gluten युक्त आहार लेने पर आंत में थाइरोइड की गोली का अवशोषण ठीक से नहीं होता है
4. Coffee
Hypothyroidism
की दवा के साथ
कॉफ़ी लेते है
ऐसे रोगियों में
थाइरोइड हॉर्मोन नियंत्रण
बड़ी मुश्किल
से होता हैं।
5. Alcohol
शराब पिने से थाइरोइड ग्रंथि पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही थाइरोइड दवा भी बेअसर साबित हो जाती हैं।
थाइरॉइड रोग मे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं यह पूरी जानकारी पढे।